हरी मैं तेरा तू है हमारा

हरी मैं तेरा, तू है हमारा

हरी मैं तेरा, तू है हमारा
तेरे सिवा मेरा, न कोई हमारा

श्यामसुंदर हे, प्रीतम प्यारे,
साथ हो सबके, सबके सहारे
तेरे सिवा मेरा,न कोई हमारा, हरी मै तेरा..

हे मनभावन, कृष्ण कन्हैया,
गोपिवल्लभ, बंसी बजैया!!
तेरे सिवा मेरा,न कोई हमारा, हरी मै तेरा..

बांके बिहारी,हे बनवारी,
गोविंद प्यारे,हे गिरधारी,
तेरे सिवा मेरा,न कोई हमारा, हरी मै तेरा..

सारे जग के पालनहारे,
शरणागत के तारणहारे
तेरे सिवा मेरा,न कोई हमारा,

हरी मैं तेरा,तू है हमारा
तेरे सिवा मेरा, न कोई हमारा

भजन रचना ::
श्रद्धेय बलराम जी उदासी,
एकादशी वाले, बिलासपुर छ. ग.
98271-11399..
70004-92179..
श्रेणी
download bhajan lyrics (711 downloads)