तेरी सब व्याधा कट जाये

तेरी सब व्याधा कट जाये,
श्री राधे राधे बोलन से,

सब पाप नाशनी श्री राधे,
संताप नाशनी श्री राधे
सब तेरे कष्ट हर जाए श्री राधे राधे बोलन से,
तेरी सब व्याधा कट जाये.....

राधा अमृत की है धारा,
जो भी डूबा उसको तारा,
भाव सागर तू तर जाए श्री राधे राधे बोलन से,
तेरी सब व्याधा कट जाये

तू राधे राधे रट प्यारे,
राधे राधे राधे राधे राधे,
मिल जायेगे मुरली वाले,
तेरे नैनो में बस जाए श्री राधे राधे बोलन से,
तेरी सब व्याधा कट जाये
श्रेणी
download bhajan lyrics (1073 downloads)