श्री श्याम है सब का सहारा

श्री श्याम है सब का सहारा वो जीवन का सार है,
श्री श्याम है जग के खिवईया सब के पालनहार है,
श्री श्याम है सब का सहारा वो जीवन का सार है,

श्याम मेरे है दुःख निवारण खाटू परमानन्द है,
सारे संकट और कष्टों के याहा पे रस्ते बंद है,
श्री श्याम है सब का सहारा वो जीवन का सार है,

श्याम नाम में सुख वसा है जपले सुबहो शाम रे,
जब कभी तू हार जाए आयंगे प्रभु काम रे,
श्री श्याम है सब का सहारा वो जीवन का सार है,

श्याम श्याम रटते सदा तू करले पावन तन मन,
दर पे अपना शीश झुकाने करले धन्ये तू जीवन,
श्री श्याम है सब का सहारा वो जीवन का सार है,

श्रेणी
download bhajan lyrics (902 downloads)