मेरे प्यारे प्यारे सुन्दर श्याम

मेरे प्यारे प्यारे सुन्दर श्याम,
सोलोने सुन्दर है श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम,

मेरे श्याम.........
हो छलिया है बांका बिहारी ब्रिज मंडल में,
यहाँ तो जादू सा भरा है कुछ मुधू मुस्काने में,
चाल में चपलता चंचलता चितवन में,
मोहनी सी मंत मुकट बंसी के बजने मे,
भगत सब  सावदान रहो श्याम सुन्दर से,
यह तो छीन लेता दिल डाका डाल के खजाने में,
राधा गवर्मेंट का हुकम है महकमें में,
नामी चोर केद करो दिल के केद खाने में,

मेरे प्यारे प्यारे सुन्दर श्याम,
सोलोने सुन्दर है श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम,
मेरे श्याम मेरे श्याम

download bhajan lyrics (1164 downloads)