आजा आजा मेरे श्याम सलोने

आजा आजा मेरे श्याम सलोने तू आजा मेरे श्याम सलोने,
श्याम सलोने आजा दिल के खिलोने आजा,

जब तक तन में साँस रहे गी,
तेरे मिलन की आस रहे गी,
नैनो के तारे आजा,
आजा आजा मेरे श्याम सलोने .....

इन अँखियाँ से अंखिया मिलाई,
सांवली सूरत दिल में समाई,
नैनो में श्याम समा जा,
आजा आजा मेरे श्याम सलोने ...

बैठी रहु यमुना के किनारे,
तेरे सहारे श्याम तेरे सहारे,
मन की नाव चला जा,
आजा आजा मेरे श्याम सलोने ......

तेरी ये दुनिया अब न सुहाए,
मन पंक्षी रह रह गबराये,
मुरली की तान सुना जा,
आजा आजा मेरे श्याम सलोने.......
श्रेणी
download bhajan lyrics (1083 downloads)