कोई घनश्याम सा नहीं देखा जो भी देखा वो बेफा देखा

कोई घनश्याम सा नहीं देखा जो भी देखा वो बेफा देखा

ध्यान में योगियों के आता नहीं ,
संग भगतो को के नाचते देखा
जो भी देखा वो बेफा देखा ..........

किस तरह द्रोपती की लाज बची
श्याम साडी में था छुपा देखा,
जो भी देखा वो बेफा देखा

कदम कदम पे बचता है अपने भगतो को ,
ऐसा परमात्मा नहीं देखा ,
जो भी देखा वो बेफा देखा

मैं भी आया हु आप के दरपे,
जब कोई आसरा नहीं देखा,
जो भी देखा वो बेफा देखा

श्रेणी
download bhajan lyrics (704 downloads)