ज़िंदगी श्याम की ईमानत है

ज़िंदगी श्याम की ईमानत है,
संवारा करे हिफ़ायस्त है ,
ज़िंदगी श्याम की ईमानत है

रिश्तो की कीमत समझना जरुरी,
इनके बिना है जिंगदी अधूरी,
जिंदगी श्याम की इनायत है,
संवारा करे हिफ़ायस्त है ,
ज़िंदगी श्याम की ईमानत है

मुश्किल से पाया मानव जन्म है,
अपना पराया बस ये भरम है,
जिंगदी श्याम से सलामत है,
संवारा करे हिफ़ायस्त है ,
ज़िंदगी श्याम की ईमानत है

मुख जिंदगी से ना मोड़ना तू ,
मोहित भरोसा न छोड़ना तू,
बस यही श्याम हिदायत है ,
संवारा करे हिफ़ायस्त है ,
ज़िंदगी श्याम की ईमानत है

श्रेणी
download bhajan lyrics (703 downloads)