हम चाकर राधा रानी के

हम चाकर राधा रानी के, हम चाकर ।

नंदनंदन ठाकुर के चेरे ।
श्री वृषभान किशोरे के,
हम चाकर राधा रानी के ॥

निर्भय रहे विदित नहीं काहो ।
हम डरपत नहीं भवानी से,
हम चाकर राधा रानी के ॥

हरिश्चंद्र नित रहत दीवाने ।
सूरत अजब नूरानी के,
हम चाकर राधा रानी के ॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (1607 downloads)