सच पूछो तो इस देश की पहचान है गंगा

भारत के लिए भगवान का इक वरदान है गंगा,
सच पूछो तो इस देश की पहचान है गंगा

गिरी राज हमालय की बेटी ये महान है गंगा,
भारत माता के मस्तक का अभिमान है गंगा,
इस धरती के बेटो पर एहसान है गंगा,
लाखो करोडो होठो की मुस्कान है गंगा,
गंगा ही हिन्दुस्तान हिन्दुस्तान है गंगा,
सच पूछो तो इस देश की पहचान है गंगा

है कोटी कोटी देवो के मंदिर इस के किनारे,
मंगल दुनिया होती है याहा पर सास सकारे,
जुग जुग से इस माता ने हमारे भाग्ये सवार,
ये याहा गई बन कर बलि पर तीर्थ प्यारे,
इस अपनी जन्म भूमि की जान है गंगा,
सच पूछो तो इस देश की पहचान है गंगा

download bhajan lyrics (874 downloads)