रहे मेरे मुख में सदा तेरा नाम

रहे मेरे मुख में सदा तेरा नाम,
हे शेरोवाली माँ हे मेहरोंवाली माँ,
रहे मेरे मुख में सदा तेरा नाम,
हे शेरोवाली माँ हे मेहरोंवाली माँ,
रहे मेरे मुख में सदा तेरा नाम......

नजरो ने तेरी दिलासा दिया,
नजरो ने तेरी दिलासा दिया,
मुझे तूने अपना बना ही लिया,
मुझे तूने अपना बना ही लिया,
कहे तुमको सब ही जगतजननी माँ,
हे शेरोवाली माँ हे मेहरोंवाली माँ,
रहे मेरे मुख में सदा तेरा नाम......

चाहे मुझको कोई दिवाना कहे,
चाहे मुझको कोई दिवाना कहे,
दिवाना कहे मस्ताना कहे,
दिवाना कहे मस्ताना कहे,
मुझे तो ना जीने और मरने से काम,
हे शेरोवाली माँ हे मेहरोंवाली माँ,
रहे मेरे मुख में सदा तेरा नाम......

कोई दुनिया की ताकत जुदा ना करे,
कोई दुनिया की ताकत जुदा ना करे,
मिले जो मुझे वो जय माता दी कहे,
मिले जो मुझे वो जय माता दी कहे,
मुझे तो प्यारा मैंया तेरा नाम,
हे शेरोवाली माँ हे मेहरोंवाली माँ,
रहे मेरे मुख में सदा तेरा नाम......

चरणों मे अपने बिठा लो मैंया,
चरणों मे अपने बिठा लो मैंया,
अपने मे मुझको मिला लो मैंया,
अपने मे मुझको मिला लो मैंया,
रटू तेरा नाम सुबह और शाम,
हे शेरोवाली माँ हे मेहरोंवाली माँ,
रहे मेरे मुख में सदा तेरा नाम......

रहे मेरे मुख में सदा तेरा नाम,
हे शेरोवाली माँ हे मेहरोंवाली माँ,
रहे मेरे मुख में सदा तेरा नाम,
हे शेरोवाली माँ हे मेहरोंवाली माँ....
download bhajan lyrics (433 downloads)