मेरा कस के पकड़ ले हाथ छुड़ाउ तो छुड़ाया नहीं जाए

मेरा कस के पकड़ ले हाथ छुड़ाउ तो छुड़ाया नहीं जाए,

जब तक है जीवन मुझसे बाबा न बदले,
बदलने से पहले बाबा मेरे प्राण निकले,
मेरे सिर पर रख तेरे हाथ,
हटाउ तो हटाया नहीं जाए,

समय न निकालू अगर जो तेरी बंदगी का,
आखिरी दिन हो बाबा मेरी जिंगदी का,
मेरे दिल पर लिख तेरा नाम, मिटाऊ तो मिटाया नहीं जाए,
मेरा कस के पकड़ ले हाथ छुड़ाउ तो छुड़ाया नहीं जाए,

बंधन की डोर टूटे जिस दिन हमारी,
हाथो हाथ बंद कर देना धड़कन हमारी,
मेरा दिल किसी और के साथ लगाउ तो लगाया नहीं जाए,
मेरा कस के पकड़ ले हाथ छुड़ाउ तो छुड़ाया नहीं जाए,

तमना रहे मिलने की मिलने के बाद भी,
साथ रहना चाहता हु मरने के बाद भी,
तेरा नाम वनवारी भोले नाथ भुलाऊ तो भुलाया नहीं जाए,
श्रेणी
download bhajan lyrics (742 downloads)