दे दो अपनी नौकरी मैयाजी एक बार

दे दो अपनी नौकरी मैयाजी एक बार॥
बस इतनी तनखा करना
मेरा सुखी रहे परिवार

तेरे काबिल नहीं हु मैय्या
फिर भी काम चला लेना
जैसा भी हु मेरी मैय्या
अवगुन मेरे मिटा देना

अगर होगी कृपा तेरी
तो बनेंगे बिगड़े काम

दे दो अपनी नौकरी मैयाजी एक बार
दे दो अपनी नौकरी मैयाजी एक बार

थोड़ी सी तो माया देकर
हमको ना बहलाऊ माँ

आज खड़े है तेरे द्वारे
कोई हुकुम सुनाओ माँ

ये मानो बात हमारी
मेरी मैयाजी एक बार

देदो अपनी नौकरी मैयाजी एक बार
दे दो अपनी नौकरी मैयाजी एक बार

तुम तो जग महारानी हो
मेरी क्या औकात है

तेरी सेवा मिल जाये तो
किस्मत मेरे साथ है

मेरे जीवन में भी करदो
तुम खुसियो की बरसात

दे दो अपनी नौकरी मैयाजी एक बार
दे दो अपनी नौकरी मैयाजी एक बार

बस इतनी रहमत करना
मेरा सुखी रहे परिवार

दे दो अपनी नौकरी मैयाजी एक बार
दे दो अपनी नौकरी मैयाजी एक बार

download bhajan lyrics (1292 downloads)