ये मंत्र बड़ा अनमोल बोल जय माता दी

ये मंत्र बड़ा अनमोल बोल जय माता दी,
वाणी में अमृत घोल बोल जय माता दी,
ये मंत्र बड़ा अनमोल बोल जय माता दी,

नीर बल का बल हर दुःख का हल,
माँ का अंचल जप ले हर पल
तू मत हो ढाबा ढोल बोल जय माता दी,
ये मंत्र बड़ा अनमोल बोल जय माता दी,

नाम है प्यारा प्रेम की धारा,
जिसने पुकारा उसका सहारा,
कोई न सास विरथा रोल बोल जय माता दी,
ये मंत्र बड़ा अनमोल बोल जय माता दी,

शक्ति कवच है इक ही सच है सुबह जगाकर,
शाम बजा कर नाम जपा कर मेरी बात को मन में टोल,
बोल जय माता दी,
ये मंत्र बड़ा अनमोल बोल जय माता दी,

download bhajan lyrics (791 downloads)