दिल लगा बैठे हम

अब डरना कैसा प्यार के अनजाम से,
दिल लगा बैठे हम राधा तेरे श्याम से,
दीवाना दीवाना दिल दीवाना दीवाना,

याद तेरी प्यारे पल पल आये याद में तेरी नीर वहाए,
कही मर न जाए प्यार में तेरे नाम से
दिल लगा बैठे हम राधा तेरे श्याम से,
दीवाना दीवाना दिल दीवाना दीवाना,

हम बेबस कुछ कर न पाए नाम की तेरे लगन लगाये,
सब छोड़ दियां है हमने तेरे नाम पे
दिल लगा बैठे हम राधा तेरे श्याम से,
दीवाना दीवाना दिल दीवाना दीवाना,

बहुत हुआ प्यारे अब न सताओ कसम हमारी आ भी जाओ,
राजा दीवाना हुआ है तेरे नाम पे
अब डरना कैसा प्यार के अंजाम से,
दिल लगा बैठे हम राधा तेरे श्याम से,
दीवाना दीवाना दिल दीवाना दीवाना,
श्रेणी
download bhajan lyrics (720 downloads)