रिश्ता मैं जोड़ आई राधे और श्याम से

रिश्ता मैं जोड़ आई राधे और श्याम से,
लड्डू गोपाल लाइ वृन्दावन धाम से,

इस दुनिया से मैंने यु ही झूठी प्रीत लाई मिला न मुझको भाई,
लड्डू लाल को बना लिया है मैंने अपना भाई,
मैं भी चलु गी उसकी ऊँगली को थाम के,
लड्डू गोपाल लाइ वृन्दावन धाम से,

बांके बिहारी की भी ऐसी झांकी अज़ब निराली,
मोटी मोटी आंखे उनकी बिन काजल की काली,
अमृत की बुँदे झलके आखियो के याम से,
लड्डू गोपाल लाइ वृन्दावन धाम से,

सज धज कर जब श्याम सलोना मुरली मधुर बजाये,
चाँद सितारे तुझे निहारे बाल तेरे गुण गाये,
चलती है अपनी नैया इनके ही नाम से,
लड्डू गोपाल लाइ वृन्दावन धाम से,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1016 downloads)