सावन की सबको बधाई

सावन की सबको बधाई,
श्री राधा रानी झूलन को आई।
झूलन को आई श्यामा, झूलन को आई।
सखियन को संग लाई, श्री राधा झूलन को आई

कृष्ण भी झूले संग में राधा भी झूले
देखें युगल छवि सावन भी झूले
अम्बर घटा घिर आई ....
श्री राधा रानी झूलन को आई

अमवा की डारी शोभा है न्यारी
मस्ती में गीत गाए ब्रज की नारी
नाच के चुनरी लहराई....
श्री राधा रानी झूलन को आई

धरती भी झूम रही सखियां भी झूमे
हरी भरी बगिया की कलियां भी झूमे
पवन चले पुरवाई......
श्री राधा रानी झूलन को आई

Shweta Pandey (Varanasi)
मधुर भजन बेला

श्रेणी
download bhajan lyrics (14 downloads)