आया फागुन रंगीला आया आज श्याम ने रंग उड़ाया,
कोई केसर फूल खिलाया इक दूजे को भर भर लगाया
मस्ताना नशा सब पे छाया आज श्याम ने रंग उड़ाया ,
आया फागुन रंगीला आया आज श्याम ने रंग उड़ाया,
आई ग्वालन बालो की टोली खेले मोहन के संग में होली
रंग ऐसा अनोखा जमाया आज श्याम ने रंग उड़ाया,
आया फागुन रंगीला आया आज श्याम ने रंग उड़ाया,
बने श्याम सुंदर मत वारे तुम हमारे प्रभु हम तुम्हारे
एसा अद्भुत है रास रचाया आज श्याम ने रंग उड़ाया,
आया फागुन रंगीला आया आज श्याम ने रंग उड़ाया,