बता मेरे यार सुदामा रे

बता मेरे यार सुदामा रे भाई घने दिना मैं आया,
बालक थारे जद आया करता रोज खेल के जाया करता,
हो इक तकरार सुदामा रे भाई घने दिना में आया,
बता मेरे यार सुदामा रे भाई घने दिना मैं आया,

हो मने सुनादे कुटम कहानी ,
क्यों कर पड़ गई ठोकर खानी,
टोटे की मार सुदामा रे, भाई घने दिना मैं आया,
बता मेरे यार सुदामा रे भाई घने दिना मैं आया,

सब बच्चो का हाल सुनादे मिस रानी की बात बतादे,
लै क्यों गया हार सुदामा रे, भाई घने दिना मैं आया,
बता मेरे यार सुदामा रे भाई घने दिना मैं आया,

चाहिये थारे तने पेहल में आना,
इतना दुख न पड़ता खाना,
लो भुलेया प्यार सुदामा रे  भाई घने दिना मैं आया,
बता मेरे यार सुदामा रे भाई घने दिना मैं आया,

हो इब की अगया ठीक वक़्त में
आजा बेठ ले मेरे तख्त पे,
हो जिगरी यार सुदामा रे, भाई घने दिना मैं आया,
बता मेरे यार सुदामा रे भाई घने दिना मैं आया,

आजा भगत छाती के  ला लू,
इब ता तने कड़े बिठा लू,
करके साहूकार सुदामा रे  भाई घने दिना मैं आया,
बता मेरे यार सुदामा रे भाई घने दिना मैं आया,


गायक लक्की शेखावत
श्रेणी
download bhajan lyrics (923 downloads)