मैनु याद आवे मेरे श्याम दी

मैनु याद आवे मेरे श्याम दी
==================
गड्डी, जांदी है, छलांगा मारदी,
मैनु, याद आवे, मेरे श्याम दी ॥
औ मेरा, खाटू वाला श्याम,
रहता, लीले पे सवार ।
मैं, भूखी श्याम, तेरे प्यार दी...
गड्डी... ओ, गड्डी...
गड्डी, जांदी है...

वो, बिगडी बनाता है, वो, भाग्य जगता है ।
खाटू, में बुलाता है, वो, पास बिठाता है ॥
जिसके, दिल में, रहता श्याम,
उसके, बनते, बिगड़े काम ।
बेटी, काहे को, हिम्मत हार दी...
गड्डी... ओ, गड्डी...
गड्डी, जांदी है...

वो, सपने में आता है, वो, सपने सजाता है ।
वो, दर्द मिटाता है, वो, रोंग मिटाता है ॥
जो, कहते बाबा श्याम,
उनके, बनते बिगड़े काम,
बेटी, काहे को, हिम्मत हार दी...
गड्डी... ओ, गड्डी...
गड्डी, जांदी है...

वो, हारे का सहारा है, बाबा, श्याम हमारा है ।
भक्तों, का प्यारा है, मोरवी, का दुलारा है ॥
जो, लेता उसको पुकार,
उसकी, कभी न होती हार ।
बेटी, काहे को, हिम्मत हार दी...
गड्डी... ओ, गड्डी...
गड्डी, जांदी है...
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (37 downloads)