चिठिया लै जा ऊधो

चिठिया लै जा ऊधो,जा के कहियो कन्हैया से,बिरहा सहा नही जाए

कैसी है निगोड़ी मेरी हाथ की ये रेखा
रूठे जो कन्हैया फिर मुड़के न देखा
कदम के डार पे खिलता नही है फूल
वृंदावन के गलियों में मिलता नही है धूल
चिठिया लै जा..............

कौन चुराए माखन मोरा
तेरे बिना लगे मोहन जीवन ये कोड़ा
कौन फोड़ेगा मेरा जल की ये मटकी निकसे न तन से प्राण क्यों ये जान अटकी
चिठिया लै जा ऊधो...........

ऊधो जा के कहना हम कुछ न कहेंगे
रूठे जो कन्हैया तो फिर रूठने न देंगे
झूठ भी कहेगा उसे सच मान लेंगे
अब न यशोदा से चुगली करेंगे
चिठिया लै जा ऊधो.......
श्रेणी
download bhajan lyrics (718 downloads)