शुकर संवारे तेरा शुकर संवारे

शुकर संवारे तेरा शुकर संवारे,
ये ज़िन्दगी रही है गुजर संवारे,
शुकर संवारे तेरा शुकर संवारे,

ये दासी को जो कुछ भी हासिल नही है,
वो शायद इसके काबिल नही है,
मुझको दिया है तूने प्यार संवारे,
शुकर संवारे तेरा शुकर संवारे,

अगर मुझको मिलता न तेरा सहारा,
ना मिलता अगर न मुझको तेरा द्वारा,
ये तेरी किरपा का असर संवारे,
शुकर संवारे तेरा शुकर संवारे,

ये दासी को तेरी ना कोई कमी है,
हर पल ही तेरी किरपा मिला है,
ये जीवन गया है सुधर संवारे,
शुकर संवारे तेरा शुकर संवारे,

मैं जब से तुम्हारी शरण में हु आई,
हर ख़ुशी जीवन की तुझसे है पाई,
सताए न मुझको फिकर संवारे,
शुकर संवारे तेरा शुकर संवारे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (832 downloads)