सजदा करना बहुत जरुरी है

मन में शरदा अगर सबुरी है सजदा करना बहुत जरुरी है
हर कदम साथ साथ रहते है कौन कहता है इन से दुरी है
सजदा करना बहुत जरुरी है

अपने चरणों की खाख रहने दो जो भी कहना है मुझे कहने दो
ईशा करता हर एक पूरी है
सजदा करना बहुत जरुरी है

मैं अन्देरो में खूब रोता था कुछ न कहता था दर्द सेह्ता था
तेरे जलवो से रात नूरी है सजदा करना बहुत जरुरी है

अपनी रहमत का दान दे देना
मुझको साईं जी ज्ञान दे देना
पूजा मेरी बड़ी अधूरी है
सजदा करना बहुत जरुरी है
श्रेणी
download bhajan lyrics (725 downloads)