द्वारका माई मजिद करदी,
मंदिर कर दियां काबा,
अजब निराले खेल तिहारे ओ मेरे साईं बाबा,
साईं बाबा साईं बाबा
घनी अँधेरी रातो में पानी से दीप जलाये,
बरसों के बिशडो को साईं बाबा दे मिलाये,
साईं बाबा साईं बाबा......
कितने भी गमो के साये तुझको गेरे बंदे,
सोच फिकर अब छोड़ दे आजा साईं शरण तू लेले,
साईं बाबा साईं बाबा.....
सब के अमंगल हरने वाले,
साईं मंगल कारी हम को शरण में लेलो बाबा चरण कमल बलिहारी,
साईं बाबा साईं बाबा