साई बाबा हमे आसरा दो

साई बाबा हमे आसरा दो चरण कमलो में थोड़ी जगह दो,

दीं बंधू सखा तुम हमारे,
नैया तू बिन लगे न किनारे,
हम भटक ते है मंजिल दिखा दो,
चरण कमलो में थोड़ी जगह दो,

रह दादू पे जैसे था आया जैसे तात्या का कष्ट मिटाया,
माथे वो ही बभूति लगा दो,
चरण कमलो में थोड़ी जगह दो,

तेरे हाथो में दाता है जादू,
करते सबकी भलाये वो काबू,
अब हमारी भी बिगड़ी बना दो,
चरण कमलो में थोड़ी जगह दो,
श्रेणी
download bhajan lyrics (945 downloads)