मेरा छोटा सा परिवार भोले आ जाओ एक बार

मेरा छोटा सा परिवार भोले आ जाओ एक बार....

तेरे द्वार पर दुखिया आते हैं,
सुख शांति की अर्जी सुनाते हैं,
सुख शांति दो एक बार, भोले आ जाओ एक बार,
मेरा छोटा सा परिवार भोले आ जाओ एक बार....

तेरे द्वार पर निर्धन आते हैं,
धन वैभव की अर्ज़ सुनाते हैं,
धन वैभव दो एक बार, भोले आ जाओ एक बार,
मेरा छोटा सा परिवार भोले आ जाओ एक बार....

तेरे द्वार पर रोगी आते हैं,
काया की अर्जी सुनाते हैं,
भोले काया दो एक बार, भोले आ जाओ एक बार,
मेरा छोटा सा परिवार भोले आ जाओ एक बार....
श्रेणी
download bhajan lyrics (315 downloads)