तुझे मन से पुकारू तुझे दिल में उतारू

तुझे मन से पुकारू तुझे दिल में उतारू
तुझे आँखों में वसा लू मेरे संवारे

ना मैं मीरा न मैं राधा एह मेरे कान्हा तेरे बिन आधा,
मैं तो कहू मैं तेरा हु तुझसे वाधा करता हु,
तुझे देखने को चाहू तुझे खुद में व्साऊ तुझे हाथो से सजाऊ मेरे संवारे

तेरी बंसी मुझको सोहे मन दर्शन को मेरा रोये
कान्हा तेरा मैं हु दीवाना दिल तुझमे ही हर दम रोये
तेरी सूरत मैं न जानू तेरी मूरत को पहचानू तुझे हर पल मैं चाहू मेरे संवारे
श्रेणी
download bhajan lyrics (707 downloads)