साँचा नाम तेरा श्याम प्रभु

साँचा नाम तेरा श्याम प्रभु,

तेरा नाम है सहारा दुनिया में तू हमारा.
साँचा नाम तेरा श्याम प्रभु,

मन से जो तुझको ध्याये उसे गम कहा सताये,
जिस से है तेरा नाता उसे डर कहा सताए,
साँचा नाम तेरा श्याम प्रभु,

तेरा नाम है सहारा दुनिया में तू हमारा,
साँचा नाम तेरा श्याम प्रभु,

जो भी डर पे तेरे आये भर झोलिया वो जाए,
तू ही रास्ता दिखाए सदा तू ही साथ निभाए,
साँचा नाम तेरा श्याम प्रभु,

श्रेणी
download bhajan lyrics (894 downloads)