जो राम के लिए वही रब के लिए,
मेरी मा की दुआये सब के लिए
हिन्दू के लिए मुसल्मा के लिए
मेरी मा की मुरादे जहां के लिए
जिस किसी ने बी दर माँ के सजदा किया
माँ ने बिन मांगे उसको सब कुछ दिया,
माँ को भावो से मतलब जातो से क्या
उस को चिकनी चुपड़ी मीठी बातो से क्या
जो मुरीद के लिए वोही भगत के लिए ,
मेरी माँ का खजाना जगत के लिए
माँ ने तारे करोडो ही छोटे खरे माँ को प्यारे है सारे छोटे बड़े.
माँ ने प्यार किसी से छुपाया नही
माँ की नजरो में कोई पराया नही
जो अमीर के लिए वो गरीब के लिए
मेरी माँ की आशीष हर जीब के लिए