तेरा हर पल करू शुकर सांवरे

तेरा हर पल करू शुकर सांवरे
तेरे होते ना कोई फिकर सांवरे
तेरा हर पल करूँ .............

तेरी चौखट पे आकर मिल जाती खुशियां साड़ी
दे फटकारा मोरछड़ी का तूने दुनिया तारी
एक बार पकड़ ले तू हाथ सांवरे
तेरा हर पल करूँ .............

हारे हुए अपने भक्तों को तुमने दिया सहारा
तेरा नाम लेकर ही बाबा गुज़रे जीवन सारा
तुझे हर घडी करूँ में बस याद सांवरे
तेरा हर पल करूँ .............

फागुन के मेले में दर पर भीड़ लगे है भारी
भर भर बांटे खुशियां बाबा माने दुनिया सारी
जय की तो बाबा अब मौज सांवरे
तेरा हर पल करूँ .............
श्रेणी
download bhajan lyrics (714 downloads)