मेरे दिल की दुनिया है तेरे हवाले

मेरे दिल की दुनिया है तेरे हवाले ओ मुरली वाले ओ मुरली वाले ,

तुम बिन भगवन कोई न मेरा,
सारे जगत में दिखत अँधेरा,
बड़ा हाथ भगवन मुझको बचा ले ,
ओ मुरली वाले ओ मुरली वाले ,

कमल नाथ केशव किरपा करने वाले,
महाआव माधव मुक्ति देने वाले,
नइयाँ भवर में तू पार लगा दे,
ओ मुरली वाले ओ मुरली वाले ,

परा अति पाए परम प्रेम वाले,
किरपा सिंधु माधव शरण देने वाले,
दीं दुखी पर किरपा करने वाले,
ओ मुरली वाले ओ मुरली वाले ,
श्रेणी
download bhajan lyrics (827 downloads)