तू दाती असी मंगते

हम बेठ गये दर ला के माँ डेरे तू दाती असी मंगते तेरे,
जय जय जय माँ जय जय माँ

तेरे बिना कोई हमे दिखे न सहारा,
झूठे सारे रिश्ते है झूठा जग सारा
दुनिया में सचा है तेरा द्वारा,
तेरा नाम जपे हम सांझ सवेरे,
तू दाती असी मंगते तेरे,

माँ तेरी ज्योती का जग में उजाला
दर्शन करता है किस्मत वाला
सिर पे हाथ रखो माँ ज्वाला,
तू ही काटे माँ जंजालो के बेड़े,
तू दाती असी मंगते तेरे,

चार युगों ने आंबे तेरे गुण गाये ऋषि मुनि ग्यानी तेरा भेद न पाए,
श्रधा रखा जो वो तुझको पाए हम भी मैया जी लाल तेरा,
तू माता आसी लाल है तेरे
तू दाती असी मंगते तेरे,
download bhajan lyrics (849 downloads)