मेरे भोले बाबा जटाधारी शम्भू

मेरे भोले बाबा जटाधारी शम्भू
हे नीलकंठ त्रिपुरारी हे शम्भु

नंदी की सवारी है गौरा  मैया साथ है
डोर ये जीवन की तेरे ही हाथ है
सर्पों की गल में माला है पहने तन पे छाला है
तन पे भस्म रमाते हैं महाकाल कहलाते हैं
तीनो लोक तुझसे पावन हे दयालु हे शम्भू
मेरे भोले बाबा..................

भूतों की सेना है भूतनाथ कहते हैं
रास रचा संग कान्हा के बन जाते हैं
जो भी दर पे आता है झोली भर ले जाता है
मन इच्छा फल पाटा है तेरे ही गुण जाता है
तीनो लोक तुझसे पावन हे दयालु हे शम्भू
मेरे भोले बाबा..................
श्रेणी
download bhajan lyrics (737 downloads)