राम लला के भगतो अब तो मंदिर का निर्माण करो

भगवा झंडा हाथ में लेकर अवध पूरी प्रस्थान करो
राम लला के भगतो अब तो मंदिर का निर्माण करो

वनवास हुआ है पूरा मेरे राम जी आयेगे करो,
राज तिलक की तयारी हम जशन मनायेगे
सुप्रीम कोर्ट के निरने का सब मिल कर के समान करो
राम लला के भगतो अब तो मंदिर का निर्माण करो

देखो सत्ये विजय से सारा बुह मंडल ढोल रहा है
हर हिन्दू स्तानी जय जय जय श्री राम बोल रहा है
राम राज्ये वापिस आया झूमो नाचो गुण गान करो
राम लला के भगतो अब तो मंदिर का निर्माण करो

श्रेणी
download bhajan lyrics (873 downloads)