राम राम का नाम प्यारे

नाम जपो, राम राम का नाम, प्यारे नाम जपो ll

सुबह को जप लो, शाम को जप लो l
दिन में जप लो, रात को जप लो ll
राम से ही प्रभात, प्यारे नाम जपो,,,
नाम जपो, राम राम का नाम,,,,,,,,,,,,,,,,,

सतयुग बीता, द्वापर बीता l
राम नाम से, त्रेता बीता ll
कलयुग में भी राम, प्यारे नाम जपो,,,
नाम जपो, राम राम का नाम,,,,,,,,,,,,,,,,,

राम द्वारे, जाएगा तूँ l
मन चाहा फ़ल, पाएगा तूँ ll
हो नैनन में राम, प्यारे नाम जपो,,,
नाम जपो, राम राम का नाम,,,,,,,,,,,,,,,,,

ख़ाली हाथ तूँ, आया जग में l
ख़ाली हाथ, ही जाएगा ll
बस साथ चलेगा राम, प्यारे नाम जपो,,,
नाम जपो, राम राम का नाम,,,,,,,,,,,,,,,,,

राम राम का, राज़ भी होगा l
रिया का हर, काज़ भी होगा ll
सदा रहेगा राम का नाम, प्यारे नाम जपो,,,
नाम जपो, राम राम का नाम,,,,,,,,,,,,,,,,,

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (527 downloads)