मेरे बाबा को चाहिए भांग धतुरा
पी के भांग नाचे मेरा मस्त शंकरा
मेरे बाबा को चाहिए भांग धतुरा
नाच ते नाच ते जटा खुल गई
थोड़ी देर गंगा माँ धरा पे आ गई
चारो तरफ ख़ुशी छाई खुश है माँ धरा
मेरे बाबा को चाहिए भांग धतुरा
देवी देवता भी नाचे फूल बरसाए
नंदी भी जाके माँ गोरा को ले आये
चारो तरफ बरसे रंग केलाश प्यारा
मेरे बाबा को चाहिए भांग धतुरा
बस्मी रूप महाकाल भूतो संग नाचे
चंदा मामा जटाओ में खूब मुस्कराये
भोले बाबा हुए मस्त त्रिशूल प्यारा
मेरे बाबा को चाहिए भांग धतुरा
डम डम डमरू भी भजता जाए
गनपत महाराज भी दोड़ते आये
शिव की महिमा दुनिया जाने शम्भु प्यारा
मेरे बाबा को चाहिए भांग धतुरा