बोल बम शिव भोले भंडारी

बोल बम बोल बम शिव भोले भंडारी
बोल बम बुल बोम बम भोले त्रिपुरारी
भोले तुम कैलाशपति श्री गंगा तुम ही धारी
बोल बम बोल बम...............

कांवर काँधे पे लेके निकले भोले तेरी नगरी को
कांवरिया रटता जाए भोले भोले बम लेहरी को
दर्शन देके हर लो बाबा भक्तों की पीड़ा साड़ी
बोल बम बोल बम...............

धाम धाम बसते हो तुम बैधनाथ आकाशी
पर्वत नदियां सागर धरती सबका तू है वासी
काल तुम्हारे चरणों में तुम भोले
बोल बम बोल बम...............

श्रेणी
download bhajan lyrics (800 downloads)







मिलते-जुलते भजन...