भोले चले भोले चले बम बम बम

भोले चले भोले चले बम बम बम

डारो की डार चले हर हर पुकार चले,
शमभू जय जय कार चले बम बम,
ॐ कुंजा चले हम हम हुंकार चले,
चले बरम बार चले बम बम बम

आस्था के रथ में भोले के पथ में,
कांटे हो या हो रहो पे पत्थर,
भोले के घन है कितने मगन है,
भगति के रस से है थर थर,
मस्तो के झुण्ड है सुन है परचंड है,
हर हर रटे है देखो हर हर,
नाथो के नाथ भी अनाथो के साथ है ऐसे भोले नाथ मेरे हर हर,
डारो की डार चले हर हर पुकार चले,
शमभू जय जय कार चले बम बम,


चिमटा खननक ता डमरू डमक ता,
झांझर मंजीरा ताशे भाजे,
कर पुर गोरा करुणावतार मस्तक पे चंदा विराजे,
शिव की लगन में बाबा के मनन में धुन न कोई और साजे,
नीला नीला रंग है कंठ बुजंग है चोटी में गंगा विराजे,
धरती चुम चुम चले हवा घूम घूम चले पर्वत झूम झूम चले बम बम,
जयदा जो भक भक महादेव की चिपकप सुरति की चाल चले,
भोले चले भोले चले बम बम बम

श्रेणी
download bhajan lyrics (1005 downloads)