सारे भक्तों का करता बेड़ा पार

हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा,
सारे भक्तों का करता बेड़ा पार,
खाटू का बाबा श्याम धणी,
खाटू का बाबा श्याम धणी, लीले का बाबा श्याम धणी,
सारे भक्तों का करता बेड़ा पार
खाटू का बाबा श्याम धणी.....

कलयुग का ये देव कहावे सारी दुनिया शीश झुकावे,
तेरी महिमा अपरम्पार खाटू का बाबा श्याम धणी,
खाटू का बाबा श्याम धणी, लीले का बाबा श्याम धणी,
सारे भक्तों का करता बेड़ा पार,
खाटू का बाबा श्याम धणी.....

रंग रंगीलो फागण को मेलो भक्तां को थारे लागे है रेलों,
थारे आवे भगत अपार  खाटू का बाबा श्याम धणी,
खाटू का बाबा श्याम धणी, लीले का बाबा श्याम धणी,
सारे भक्तों का करता बेड़ा पार,
खाटू का बाबा श्याम धणी.....

श्याम बहादुर जी राह दिखाई आलू सिंह जी ने चलके बताई,
क्या सच्चा है तेरा दरबार  खाटू का बाबा श्याम धणी,
खाटू का बाबा श्याम धणी, लीले का बाबा श्याम धणी,
सारे भक्तों का करता बेड़ा पार,
खाटू का बाबा श्याम धणी.....

ग्यारस में बाबा थाने रिझावाँ बारस में थारी धोक लगावां,
पंकज की सुनलो पुकार  खाटू का बाबा श्याम धणी,
खाटू का बाबा श्याम धणी, लीले का बाबा श्याम धणी,
सारे भक्तों का करता बेड़ा पार,
खाटू का बाबा श्याम धणी.....
download bhajan lyrics (413 downloads)