राम लला घर में आयेगे

दीप जलावो मंगल गावो
खुशियाँ मना वो रे
राम लला घर में आयेगे
पूरी अयोध्या को तो हम भी सजायेगे
दीप जलावो मंगल गावो
खुशियाँ मना वो रे
राम लला घर में आयेगे

टिका केसरियां राम का वस्त्र है केसरियां
सारे राम भगत लगते मुझको भगवा केसरियां,
झूम के हम को सारे नाचे,
संग में सब को नचाये गे,
दीप जलावो मंगल गावो
खुशियाँ मना वो रे
राम लला घर में आयेगे

पुरे भारत में खुशियाँ ही खुशियाँ छाई,
दीवाली से पेहले ही दीवाली हमने मनाई
राज तिलक की करो तयारी दर्शन राम का पायेगे
दीप जलावो मंगल गावो
खुशियाँ मना वो रे
राम लला घर में आयेगे

त्रेता में जन्मे और कलयुग में आये
अपने भगतो से श्री राम अपने घर को बनवाये,
श्याम भी गाये धोक लगाये,
संग में तुझको मनायेगे
दीप जलावो मंगल गावो
खुशियाँ मना वो रे
राम लला घर में आयेगे
श्रेणी
download bhajan lyrics (700 downloads)