हे मर्यादा पुरुषोत्तम राम

हे मर्यादा पुरुषोत्तम राम:

हे मर्यादा पुरुषोत्तम राम,
हम भी तुमको दिल दे बैठे,
जग पावन नाम जपे धड़कन,
तेरी प्रीत से झोली भर बैठे,
हे मर्यादा पुरूषोत्तम राम,
हम भी तुमको दिल दे बैठे---

इक आश तुम्ही विश्वाश तुम्ही,
बस तुम ही तो हो मेरे खेवनहार,
जब से प्रभु प्रीत लगी तुमसे,
मद मोह किनारा कर बैठे,
हे मर्यादा पुरुषोत्तम राम,
हम भी तुमको दिल दे बैठे---

दस शीश विनाशक राम तुम्ही,
हो कंस संहारक श्याम तुम्ही,
युग युग में ले अवतार प्रभु,
उद्धार धरा का कर बैठे,
हे मर्यादा पुरुषोत्तम राम,
हम भी तुमको दिल दे बैठे---

रघुकुल नन्दन राम तुम्ही,
हो गोकुल के घनश्याम तुम्ही,
कभी सरयू तट कभी यमुना तट,
प्रभु सीता राधा संग बैठे,
हे मर्यादा पुरुषोत्तम राम,
हम भी तुमको दिल दे बैठेे-ll

आभार: ज्योति नारायण पाठक

श्रेणी
download bhajan lyrics (998 downloads)