पधारो गणपति जी महाराज

पधारो गणपति जी महाराज,
पूरण करीयो सब के काज
गणपति जी महाराज

पान पुष्प हम तुम्हे चडाये लडूयो का तुम्हे भोग लगाये,
नारियल की भेट को अब तुम कर लेना सवीकार,
पधारो गणपति जी महाराज,

शिव गोरा के तुम हो दुलारे,
सारे जग के पालनहारे,
सब से पेहले पूजा तेरी,
कर ता ये संसार,
पधारो गणपति जी महाराज,

रिधि और सीधी के दाता,
भगतो के तुम भाग्य विध्याता,
मीत त्रिहांश की विनती सुन लो करदो बेडा पार,
पधारो गणपति जी महाराज,
श्रेणी
download bhajan lyrics (656 downloads)