आला रे आला गणपति मौर्या

आला रे आला गणपति आला,
दयालु कृपालु बड़े दिल वाला,
ले आओ लड्डू और फूल माला………

घरघर आज खुशिया है छाई,
गणपति की मूरत घर मे जो आई,
मिलजुलकर लोग दे रहे बधाई,
सारा जहा गणपति को पूजे,
चाहे हो मुबई या पटियाला,
आला रे आला गणपति आला…..

कोई जल चढ़ाते तो कोई मेवा,
हर कोई गणपति करता है सेवा,
गुज रहा है जय जय जय देवा,
गणपति बप्पा जय देवा जय देवा,
आया है सबको सुख देने वाला,
सबका विध्न हरने वाला,
आला रे आला गणपति आला………
श्रेणी
download bhajan lyrics (429 downloads)