आये तेरे दर हम खड़े है हाथ जोड़ कर

आये तेरे दर हम खड़े है हाथ जोड़ कर
कर दो तुम किरपा भटके न हम दर बदर्द,
तू तो पूजे दुनिया सारी हे महिमा बड़ी तुम्हारी
जरा हम पे भी कर दो गणेशा दया की नजर
आये तेरे दर हम खड़े है हाथ जोड़ कर

दूर है मंजिल दूर किनारे हम तो है बस तेरे सहारे,
मेरी मुरादे करदो पूरी आये है हम तेरे द्वारे,
बीच में नैया भवर में दुभ न जाए आप ही बोलो गणेशा हम कहा जाये,
तेरे चरणों के पुजारे सुनो विनती यही हमारी जरा हम पे भी करदो गणेशा दया की नजर,

तुम विधनेश्वर हो हे विधनहरता
हर संकट को हर लेते हो,
आया जो भी द्वार तुम्हारे उस की झोली भर देते हो
हम भी चोकठ पे खड़े है देर ना करना
दूर चरणों से हमे भी आप न करना
हो भगतो के हित कारी करो मूषक की सवारी
जरा हम पे भी करदो गणेशा दया की नजर
आये तेरे दर हम खड़े है हाथ जोड़ कर
श्रेणी
download bhajan lyrics (689 downloads)