तुम्हारे दर पर बाला जी सवाली बन के आया हु

तुम्हारे दर पर बाला जी सवाली बन के आया हु
गमो के भोज की गठरी दिखाने तुम को आया हु
तुम्हारे दर पर बाला जी सवाली बन के आया हु

नही चिंता जमाने की करू परवाह मैं किस की,
मुझे अपनों ने ठुकराया सुनाने अर्ज आया हु
तुम्हारे दर पर बाला जी सवाली बन के आया हु

सुना है मैंने बाला जी मिटाते कष्ट सबके हो
तेरी अद्भुत बड़ी माया उमंगे मन में लाया हु
तुम्हारे दर पर बाला जी सवाली बन के आया हु

मेरी लागी लगन तुमसे मैं हु आबाद ही तुम से,
तेरा ही नाम गुण गाया के नागर अर्जी लाया हु
तुम्हारे दर पर बाला जी सवाली बन के आया हु
download bhajan lyrics (631 downloads)