भोले नाथ बन के

भोले नाथ बन के, विश्वनाथ बन के,
चले आना, प्रभु जी चले आना ll

तुम किसी भी, रूप में आना ll
वैज नाथ बन के, काशी नाथ बन के,
आ जाना, दरस मोहे दे जाना,
भोले नाथ बन के,,,,,,,,,,,,,,,,,,

तुम हनुमत, रूप में आना ll
रघुवर साथ ले के, गदा हाथ ले के,
चले आना, दरस मोहे दे जाना,
भोले नाथ बन के,,,,,,,,,,,,,,,,,,

गोरख नाथ, रूप में आना ll
चेले साथ ले के, संगजा मात ले के,
चले आना, दरस मोहे दे जाना,
भोले नाथ बन के,,,,,,,,,,,,,,,,,,

आ के धरती से, पाप मिटाना ll
गरों को साथ ले के, त्रिशूल हाथ ले के,
आ जाना, दरस मोहे दे जाना,
भोले नाथ बन के,,,,,,,,,,,,,,,,,,

वीरान के, कष्ट मिटाना ll
करुणा दान दे के, भक्ति ज्ञान दे के,
चले जाना, दरस मोहे दे जाना,
भोले नाथ बन के,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (755 downloads)