गौरा रानी हसकर बोली

गौरा रानी हसकर बोली अपनी मां के कान में,
मेरो ब्याह करा दे मैया भोले जी के साथ में....

ब्रह्मलोक मत बयहियो री मैया ब्रह्मलोक नहीं जाऊंगी,
ब्रह्मलोक मे ब्रह्माणी रहती ब्रह्मा जी के साथ में,
मेरो ब्याह करा दे मैया भोले जी के साथ में....

बैकुंठ में मत ब्याहीयो री मैया बैकुंठ मैं नहीं जाऊंगी,
बैकुंठ में लक्ष्मी जी रहती विष्णु जी के साथ में,
मेरो ब्याह करा दे मैया भोले जी के साथ में....

अवधपुरी मत ब्याहीयो री मैया अवधपुरी नहीं जाऊंगी,
अवधपुरी सीता जी रहती रामा जी के साथ में,
मेरो ब्याह करा दे मैया भोले जी के साथ में....

वृंदावन मत ब्याहीयो री मैया वृंदावन नहीं जाऊंगी,
वृंदावन में राधा रहती कान्हा जी के साथ में,
मेरो ब्याह करा दे मैया भोले जी के साथ में....

कैलाश पर्वत ब्याहीयो री मैया हस हस के चली जाऊंगी,
भोले जी के साथ मे सारा जीवन मैं बिताऊंगी,
मेरो ब्याह करा दे मैया भोले जी के साथ में....
श्रेणी
download bhajan lyrics (428 downloads)