कहा जाके बेठा है मेरे कन्हियाँ

कहा जाके बेठा है मेरे कन्हियाँ
अब पार लगा दे तू मेरी ये नैया,

कैसे बतायेगा ये तेरा दीवाना मैं हो गया दुनिया से बेगाना
माथे पे भोज गमो की है सइयाँ
अब किरपा तो करदो दिखा अपनी छईया
कहा जाके बेठा है मेरे कन्हियाँ
अब पार लगा दे तू मेरी ये नैया,

अगर तू न आये तो मर जाऊँगा मैं
तुम ही दिल में कान्हा कुछ कर जाऊँगा मैं
दुनिया से बेगाना अमिन तो कन्हियाँ
लगता है डूब जायेगी मेरी नैया
कहा जाके बेठा है मेरे कन्हियाँ
अब पार लगा दे तू मेरी ये नैया,

श्रेणी
download bhajan lyrics (863 downloads)