तेरा प्यार जिसने पाया वो तेरा हो गया

तेरा प्यार जिसने पाया वो तेरा हो गया,
मैं हो गई हूं तेरी तू मेरा हो गया,
जब देखा था तुझको दिल तेरा हो गया,
ओ सांवरे तू दिलों का लुटेरा हो गया,
मैं हो गई हूं तेरी तू मेरा हो गया॥

तेरी ईक नजर ने वो हालत बना दी,
यह ढूंढे तुम्हें ऐसी नजरें बना दी,  
ओ वृन्दावन वाले दाता जादू तेरा हो गया,
मैं हो गई हूं तेरी तू मेरा हो गया॥

सिवा प्यार के और कुछ भी ना चाहू,
तुम्ही से है भगवन तुम्ही को ही मांगू,
जायेंगे प्यार लेके इरादा हो गया,
मैं हो गई हूं तेरी तू मेरा हो गया॥

तेरे भोले मुखड़े का दिल है दीवाना,
तुम ही प्राण मेरे तुम्ही को है पाना,
गलियों में तेरी आके दिल मेरा खो गया,
मैं हो गई हूं तेरी तू मेरा हो गया॥

तेरा प्यारा मुखड़ा मुझे बहुत भाया,
मेरे दिल में तू ही है तू ही समाया,
यह हो गए हैं मेरे इशारा हो गया,
मैं हो गई हूं तेरी तू मेरा हो गया॥

श्रेणी
download bhajan lyrics (519 downloads)