नमो नमो माँ रेवा

तेरे पद पंकज में रेवा सदा वंदना मेरी
नमो नमो माँ रेवा नमो नमो

वेद शाष्त्र सब गाये मैया तेरे नाम की गाथा,
गाट गाट में पानी पी कर सब जन प्यास बूजाता
युग युग से देखी है मैया तेरी धार पुराणी
नमो नमो माँ रेवा

श्रधा भाव से माँ तुझे पूजे दुनिया के नर नारी
हम बालक है आप के मैया आप हो मत हमारी,
अब तो सारा जीवन तेरे चरणों में बितानी,
नमो नमो माँ रेवा

तेरे धार की महिमा सा तेरा गीत बना कर गाये,
कितने साधू संतो को माँ तूने गोद खिलाये,
राजा हो जा रंक सभी को अपने पास बुलाती,
नमो नमो माँ रेवा

आशीष दो सुशांत को युही सदा गुण गाये,
जपे निरंतर जो प्राणी वो पाप मुकत हो जाए,
तेरी महिमा हम न जाने मैया हम अज्ञानी
नमो नमो माँ रेवा
श्रेणी
download bhajan lyrics (770 downloads)