खाटू वाले ने ऐसा काम कर दिया
खुद कारज सवारे मेरा नाम कर दियां
मुझे अपना बना के एहसान कर दियां ,
खुद कारज सवारे मेरा नाम कर दियां
हर संकट से बचा के मुझको श्याम ने झोली भर दी है,
तंगी जो भी आई मुझपे दूर श्याम ने कर दी है
नालायक को लायक गुलफाम कर दिया
खुद कारज सवारे मेरा नाम कर दियां
दुनिया ने ठुकराया मुझको श्याम ने अपनाया,
जय श्री करता जब मैं शरण मे इनकी आया,
चरणों से लगा के कल्याण कर दियां
खुद कारज सवारे मेरा नाम कर दियां
अपने दर पे बुला बुला के श्याम ने अपना प्यार दियां
हरी नन्द सहरंपुरिये को जीते जी ही तार दियां
मुझ जैसे का जग में समान कर दियां
खुद कारज सवारे मेरा नाम कर दियां